Friday, 31 July 2009

बच्चों का ब्लॉग (पत्रिका)

प्यारे बच्चों, आज आप पढिये अंकल श्यामल सुमन की सुंदर कविता, और कार्टूनिस्ट सुरेश के कार्टून साथ ही मनोरंजक चुटकुला भी। आप भी अपनी रचनाएँ हमें suresh.cartoon@gmail.com पर भेजें।

-----------------------------------------------------------

बच्चा से बस्ता है भारी
ये भबिष्य की है तेयारी

खोया बचपन, सहज हँसी भी
क्या बच्चे की है लाचारी

भाषा, पहले के आका की
पढ़ने की है मारामारी
भारत को इन्डिया जब कहते
हिन्दी लगती है बेचारी
टूटा सा घर देख रहे हो
वह विद्यालय है सरकारी
ज्ञान, दान के बदले बेचे
शिक्षक लगता है व्यापारी

छीन रहा जो अधिकारों को
क्यों कहलाता है अधिकारी

मंदिर, मस्जिद और संसद में
भरा पड़ा है भ्रष्टाचारी

हुआ है विकसित देश हमारा
घर घर छायी है बेकारी

सुमन पढ़ा जनहित की बातें
बिल्कुल मानो है अखबारी
--------------------------------.
सादर
श्यामल सुमन
09955373288

मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
-----------------------------------------------------
कार्टून
---------------------------------------------------------------
चुट्कुलें

पिताजी-राजू, कार का क्या करोगे ? भगवान् ने पैर किसलिए दिए हैं ? बेटा- जी, ब्रेक और एक्सीलेटर दबाने के लिए।

-------------------------------------------------------------

Thursday, 30 July 2009

बाल पत्रिका (बच्चों का ब्लॉग)

चुट्कुलें
--------------
पिता- तुम्हारे तीनों पेपर में कितने नंबर आए ?
बेटा- जी,३०० में से ३०० नंबर आए हैं ।
पिताजी- ३०० में से ३०० वो कैसे ?
बेटा- पहले पपर में ३ नंबर आए, दूसरे में ० फिर तीसरे में०, हो गए न ३०० नंबर।
------------------------------------------------------
एक आदमी अपना कुत्ता बेचने गया।
ग्राहक- ये कुत्ता वफादार तो है न ?
आदमी- बिल्कुल, मैं इसे तिन बार बेच चुका हूँ , यह हर बार वफादारी से वापस आ जाता है।
पहेलियाँ
--------------
काली हूँ , कलिठी हूँ,
काले वन में रहती हूँ,
लाल पानी पीती हूँ।
----------------------
एक चीज ऐसी थी, चलते-चलते थक गई ,
छुरी लाओ , गर्दन काटो, फिर से चलने लग गई।
-------------------------------------------------

कार्टून
------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------

Tuesday, 28 July 2009

समीर अंकल (बधाइयाँ)

आज समीर अंकल का जन्मदिन है, आज का दिन बेहद शुभ है, हम बच्चे समीर अंकल की लम्बीआयु व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं !

मेरी तरफ़ से समीर अंकल को बहुत-बहुत बधाई --समीर शर्मा, रांची।

बार-बार दिन ये आए , शुभ कामनाएं।- शुभम, रांची।

समीर अंकल, बधाई और हमारी चोकलेट .....? - रोहित, हैदराबाद।

जन्मदिन मुबारक हो- रश्मि, आगरा।

बहुत-बहुत बधाइयाँ- ऋतू, धनबाद।

शुभ कामनाएं, बधाइयाँ- गोलू, पटना।

----------------------------------------------------------------

Sunday, 26 July 2009

बच्चों का ब्लॉग (इ पत्रिका)

ब्लोग्वानी के सभी सदस्यों से अपील है कि- आप बच्चों के इस ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए मेरा साथ दें। आपके पास बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक छोटी कहानियाँ, कविता, रोचक लेख, पहेलियाँ, चुट्कुलें आदि हों तो उसे suresh.cartoon@gmail.com के पते पर मेल करें , हम आपका आभार मानेगें !
------------------------------------------------------------------

cartoon
-------------------------------------------------------------------
antardhundo 10

------------------------------------------------------------------

चुट्कुलें

राजेश - कभी-कभी तो अपने चारों तरफ़ अँधेरा ही अँधेरा नजर आता है !

महेश -कब नजर आता है ?

राजेश -जब लाइट चली जाती है !

------------------------------------------------------------------

अध्यापक -उस तरल पदार्थ का नाम बताओ , जो सर्दियों में भी नहीं जमता !

छात्र -सर गर्म पानी !

----------------------------------------------------------------------

बच्चों का ब्लॉग (भाग-४)

प्यारे नन्हे दोस्तों, आपके इस ब्लॉग का भाग-४ प्रस्तुत है, आप भी अपनी रचनाएँ भेजो, आपकी रचनाओं को इस ब्लॉग में प्रकाशित किया जायेगा, आपकी छोटी कहानियां, कवितायेँ, कार्टून, पहेलियाँ, ड्राइंग, रोचक जानकारी, आदि का हमें बेसब्री से इन्तजार है !
तुम भी सीखो चित्र बनाना

तुम्हारे चुटकुले

राजू- तुम सड़क किनारे खड़े होकर क्या कर रहे हो ?

भोलू- बस का इंतजार !

राजू- बस से कहीं जाना है क्या ?

भोलू- नहीं यार, मम्मी ने कहा था, बस के जाने के बाद सड़क पार करना !

राजू- तो क्या हुआ ?

भोलू- एक घंटा हो गया, पर अभी तक कोई बस नहीं आई !

--------------------------------------------------------

एक ट्रक जा रहा था, जिस पर लिखा था- सावन को आने दो !

तभी दुसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिस पर लिखा था- आया सावन झूम के !

---------------------------------------------------------

Friday, 24 July 2009

बच्चों का ब्लॉग (भाग-३)

बच्चों ,इस ब्लॉग का तीसरा भाग प्रस्तुत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, इस ब्लॉग को बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी पसंद किया है, मै बच्चों से आग्रह करता हूँ की इस ब्लॉग को अपनी रचना भेजकर इस ब्लॉग का मान बढायें!
--------------------------------------------- 10 ANTAR DHUNDO
]श्रीलक्ष्मी सुरेश: छोटी उम्र में बड़े कारनामे
Posted by सागर नाहर on 26, June 2009
जिस उम्र में छोटी बच्चियां गुड्डे- गुड्डियो के विवाह करवाने के खेल खेला करती है, उस उम्र में केरल की एक छोटी सी बच्ची श्रीलक्ष्मी सुरेश ने वेब डिजाईन करना शुरु कर दिया।
छ: साल की उम्र में अपनी स्कूल की साईट बनाई उसके बाद श्रीलक्ष्मी रुकी नहीं और कुछ दिनों पहले उसने केरल बार काऊंसिल की साईट डिजाईन कर विश्‍व में सबसे छोटी वेब डिजाईनर होने का गौरव प्राप्‍त कर लिया।
आइये श्रीलक्ष्मी की डिजाईन की हुई साईटस देखते हैं।
श्रीलक्ष्मी का जाल स्थल
लोगो का सर्च इन्जिन
Bar Counsel of Kerala
EDesigns इस कंपनी की सी ई ओ होने के कारण वह विश्‍व की सबसे छोटी सीईओ भी है।श्रीलक्ष्मी की फोटो गैलरी
अपनी स्कूल की वेब साइट
***

Thursday, 23 July 2009

बच्चों का ब्लॉग (भाग-२)

प्यारे बच्चों, आपके ब्लॉग का दूसरा भाग प्रस्तुत है, इस भाग को प्रस्तुत करने में जो देर हुई उसके लिए खेद है, ये ब्लॉग पूरी तरह से आपका है, आप से आग्रह है की आप अपनी रचनाएँ भेजे , आपकी रचनाओं को इस ब्लॉग में स्थान दिया जाएगा, suresh.cartoon@gmail.com के पते पर आप अपनी रचनाएँ भेजें
---------------------------------------------------
cartoon

10 antar dhundo

Monday, 13 July 2009

बच्चों का स्वागत है !

प्यारे - प्यारे बच्चों, काफी दिनों से सोच रहा था , तुम्हारे मनोरंजन के लिए भी कुछ कार्टून मुझे बनाने चाहिए, तो मैंने शुरुआत कर दी है, इस ब्लॉग के माध्यम से कार्टूनों के अलावा भी तुम्हारे लिए बहुत कुछ सामग्री इसमे मिला करेगी, तुम भी इसमे भाग लेना चाहते हो तो अपनी कविता, छोटी कहानियां, ड्राइंग, चुटकुले, रोचक जानकारियां suresh.cartoon@gmail.com पर मेल करो, बारी-बारी से तुम्हारी रचनाओं को इस ब्लॉग पर प्रकाशित किया जायेगा,
--------------------------------------------

---------------------------------------------