--------------
पिता- तुम्हारे तीनों पेपर में कितने नंबर आए ?
बेटा- जी,३०० में से ३०० नंबर आए हैं ।
पिताजी- ३०० में से ३०० वो कैसे ?
बेटा- पहले पपर में ३ नंबर आए, दूसरे में ० फिर तीसरे में०, हो गए न ३०० नंबर।
------------------------------------------------------
एक आदमी अपना कुत्ता बेचने गया।
ग्राहक- ये कुत्ता वफादार तो है न ?
आदमी- बिल्कुल, मैं इसे तिन बार बेच चुका हूँ , यह हर बार वफादारी से वापस आ जाता है।
पहेलियाँ
--------------
काली हूँ , कलिठी हूँ,
काले वन में रहती हूँ,
लाल पानी पीती हूँ।
----------------------
एक चीज ऐसी थी, चलते-चलते थक गई ,
छुरी लाओ , गर्दन काटो, फिर से चलने लग गई।
-------------------------------------------------
कार्टून
--02+copy.gif)

----------------------------------------------------------------
सुरेश जी बच्चों की अभिरूचि के लिए बहुत ही सुन्दर प्रयास । बधाई !
ReplyDeleteha ha ha ha ha ha ha ha
ReplyDeleteanand aaya............
bahut anand aaya....................badhaai !