---------------------------------------------
10 ANTAR DHUNDO
]श्रीलक्ष्मी सुरेश: छोटी उम्र में बड़े कारनामे
Posted by सागर नाहर on 26, June 2009
जिस उम्र में छोटी बच्चियां गुड्डे- गुड्डियो के विवाह करवाने के खेल खेला करती है, उस उम्र में केरल की एक छोटी सी बच्ची श्रीलक्ष्मी सुरेश ने वेब डिजाईन करना शुरु कर
दिया।
छ: साल की उम्र में अपनी स्कूल की साईट बनाई उसके बाद श्रीलक्ष्मी रुकी नहीं और कुछ दिनों पहले उसने केरल बार काऊंसिल की साईट डिजाईन कर विश्व में सबसे छोटी वेब डिजाईनर होने का गौरव प्राप्त कर लिया।
आइये श्रीलक्ष्मी की डिजाईन की हुई साईटस देखते हैं।
श्रीलक्ष्मी का जाल स्थल
लोगो का सर्च इन्जिन
Bar Counsel of Kerala
EDesigns इस कंपनी की सी ई ओ होने के कारण वह विश्व की सबसे छोटी सीईओ भी है।श्रीलक्ष्मी की फोटो गैलरी
अपनी स्कूल की वेब साइट
***
+copy.gif)

Posted by सागर नाहर on 26, June 2009
जिस उम्र में छोटी बच्चियां गुड्डे- गुड्डियो के विवाह करवाने के खेल खेला करती है, उस उम्र में केरल की एक छोटी सी बच्ची श्रीलक्ष्मी सुरेश ने वेब डिजाईन करना शुरु कर

छ: साल की उम्र में अपनी स्कूल की साईट बनाई उसके बाद श्रीलक्ष्मी रुकी नहीं और कुछ दिनों पहले उसने केरल बार काऊंसिल की साईट डिजाईन कर विश्व में सबसे छोटी वेब डिजाईनर होने का गौरव प्राप्त कर लिया।
आइये श्रीलक्ष्मी की डिजाईन की हुई साईटस देखते हैं।
श्रीलक्ष्मी का जाल स्थल
लोगो का सर्च इन्जिन
Bar Counsel of Kerala
EDesigns इस कंपनी की सी ई ओ होने के कारण वह विश्व की सबसे छोटी सीईओ भी है।श्रीलक्ष्मी की फोटो गैलरी
अपनी स्कूल की वेब साइट
***
श्रीलक्ष्मी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteहमें तुम पर नाज़ है.
ReplyDelete